About us

techyworlds

My self Aman Agrawal and I am from Chhattisgarh (India), I am a founder of yourtechyworlds.com.

हमारे बारे में जानकारी:

नमस्कार दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट में स्वागत है, मेरा नाम अमन अग्रवाल है और मैं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रहता हूँ अगर मैं बात करूं अपनी एजुकेशन कि तो मैंने B. Tech (Computer Science) में किया है |

बचपन से ही मुझे Technology, Gaming, Artificial Intelligence, Computer, Application और Internet जैसे टॉपिक में बहुत ही ज्यादा रूचि है, कंप्यूटर में बहुत ज्यादा रूचि होने कि वजह से मैंने अपने Graduation कि पढाई भी Computer Science Stream से की.

इसके साथ ही मुझे Marvel कि Movie देखना भी बहुत पसंद है, और जिसमे Spiderman और Doctor Strange मेरा Favourite Character है.

हमारे वेबसाइट का उद्देश्य:

वैसे देखा जाये तो टेक्नोलॉजी तो सभी को पसंद होता है और आज हम Information Age में रह रहे है, जिसके वजह से हमारे पास बहुत सारे इनफार्मेशन मौजूद है और यह इनफार्मेशन हम Internet कि मदद से आसानी से Search कर सकते है.

परन्तु इसमें अभी भी यह समस्या देखा गया है कि बहुत सारा इनफार्मेशन English में मौजदू है जिसके वजह से बहुत सारे लोगो को English में जानकारी लेने में कठिनाई होती है.

इसीलिए हम आपको Yourtechyworlds.com वेबसाइट कि मदद से Technology, Gaming, Artificial Intelligence, Computer, Application और Internet विषयों के बारे में हिंदी में जानकारी देंगे. ताकि आपको भी इन सभी टॉपिक्स के बारे में अच्छी जानकारी हो सकें |

धन्यवाद

हमसे Contact करें:

Email: amanagrawalrock2@gmail.com